Monday, February 2, 2009

Dhokha (धोखा)

पहली बार मेरे इतिहास में,
कुछ अच्छा हो रहा था ।
मैं सबसे ज़्यादा खुश था,
सब सच्चा हो रहा था ।

मैंने जी जान से कोशिश की,
कि कुछ गलत ना हो ।
मैं कुछ ऐसा ना करूँ,
जिससे किसी को दर्द हो ।

पर होनी कब टली है,
वही हुआ जिसका डर था ।
अंत में मैंने ये जाना,
मेरे साथ धोखा हुआ था ।

जो भी वो सब था,
क्षणिक था, क्षणभंगुर था ।
जब तक मुझे पता चलता,
सब समाप्त हो चला था ।


-प्रत्यूष गर्ग Pratyush Garg
०२-०२-२००९ 02-02-2009

1 comment:

Vikash said...

kya dhoka mil gaya bhai tumhe , aapne aap ko samjhao , aur jisne dhokha diya hai useke sath do kaam kar sakte hoon,
1> agar samjhdar hoon to bhool jao
2> nahi to sale ka jeena muskil kar do