Wednesday, April 29, 2009

Kahin Door Jab Din Dhal Jaaye (कहीं दूर जब दिन ढल जाए)

Movie: Anand
Singer: Mukesh
Lyrics: Salil Chowdhury
Actor: Rajesh Khanna


कहीं दूर जब दिन ढल जाए,
साँझ की दुल्हन बदन चुराए,
चुपके से आए,
कहीं दूर जब दिन ढल जाए,
साँझ की दुल्हन बदन चुराए,
चुपके से आए,
मेरे ख्यालों के आँगन में,
कोई सपनों के दीप जलाए,
दीप जलाए,
कहीं दूर जब दिन ढल जाए,
साँझ की दुल्हन बदन चुराए,
चुपके से आए...

कभी यूँ ही जब हुयीं बोझिल साँसें,
भर आयीं बैठे बैठे जब यूँ ही आँखें,
कभी यूँ ही जब हुयीं बोझिल साँसें,
भर आयीं बैठे बैठे जब यूँ ही आँखें,
कभी मचल के, प्यार से चल के,
छुए कोई मुझे, पर नज़र ना आए,
नज़र ना आए,
कहीं दूर जब दिन ढल जाए,
साँझ की दुल्हन बदन चुराए,
चुपके से आए...

कहीं तो ये दिल कभी मिल नहीं पाते,
कहीं पे निकल आए जन्मों के नाते,
कहीं तो ये दिल कभी मिल नहीं पाते,
कहीं पे निकल आए जन्मों के नाते,
है मीठी उलझन, वैरी अपना मन,
अपना ही हो के, सहे दर्द पराए,
दर्द पराए,
कहीं दूर जब दिन ढल जाए,
साँझ की दुल्हन बदन चुराए,
चुपके से आए...

दिल जाने मेरे सारे भेद ये गहरे,
हो गए कैसे मेरे सपने सुनहरे,
दिल जाने मेरे सारे भेद ये गहरे,
हो गए कैसे मेरे सपने सुनहरे,
ये मेरे सपने, यहीं तो हैं अपने,
मुझसे जुदा ना होंगे, इनके ये साए,
इनके ये साए,
कहीं दूर जब दिन ढल जाए,
साँझ की दुल्हन बदन चुराए,
चुपके से आए,
मेरे ख्यालों के आँगन में,
कोई सपनों के दीप जलाए,
दीप जलाए,
कहीं दूर जब दिन ढल जाए,
साँझ की दुल्हन बदन चुराए,
चुपके से आए...

Tuesday, April 14, 2009

Cricket Mania


There are very few things in India which are not affected by the recent economic slowdown or recession or meltdown, occurrence of natural disasters or any man-made tragedies. They go on for ever. Other than Bollywood and Politics, one such thing is Cricket. People here in India are just crazy about it. They might even not be knowing the names of the players playing for the national teams of other sports such as hockey, football or basketball etc. but can easily give you the full description of every cricketer playing in national team with all the brief statistics related to him. Such is the madness for the sport down here.

This was not the case from the beginning. In fact Cricket was a 'dying' sport as people were loosing interest in it. The Test Cricket format i.e. the purest form of the 'Gentlemen's Game', which stretched for five days, was killing the fan following because people could not find time to watch it continuously for six hours a day, for five days. Other sports such as hockey or football are finished well under 2-3 hours and because of their fast pace, the excitement lasts throughout the match. This was missing in Cricket and was the biggest drawback of this format of the sport. So in a desperate attempt to save Cricket, the big guns of the sport came up with new and unique format.

This format was the One Day International or the ODI (50-over game each side) and was introduced in early 70's. To promote it, the ICC organized a World Cup in 1975, in which all test playing nations and few associate members participated. That trend is religiously followed till date every four years. In India, Cricket regained its glory after their World Cup win in 1983. Since the beginning of this format, much new advancements are made, many new rules were introduced. Many wonderful techniques for the TV coverage were introduced so that public can have a better understanding of the sport. Players started playing in colorful attires adding in to the excitement. They started playing in the evening under artificial lights so that more spectators can enjoy the sport after hours. These all efforts were made to spice up the sport from time to time. But after around thirty years of its successful run, people started getting bored and found it tedious again, as it also took around eight hours. So, the spectators again started to drift away from the sport. Cricket needed a boost again and this time it was difficult job. But the big guns struck again and came up with yet another revolutionary format.

This format was known as Twenty-Twenty or T20 (20-over game each side). This format revolutionized everything. The sport which was once known for its decency has now changed so much, that it is difficult to recognize the good old Cricket. More money than ever, glamour, pomp and show, cheerleaders, franchisee teams in which players from all nations play together and against each other. Amongst all this, I feel the real spirit of the sport is somewhat vanished. I sometimes wonder if Test Cricket was considered to be a Bollywood actress of the 50's clad in a saaree and ODI was like an actress of the 90's wearing skimpy outfit, then T20 would be like today's model showing off in a bikini (No offence but it is true).

But I still believe that this change is of some worth. Not because it did something good for the sport in itself, but because this change gave the people at least one more reason to cheer, to have fun, to dance to the tune of any boundary or six hit and just forget about their tension and miseries of the life for at least some time. Although I still believe that Test Cricket is the best form of the sport but we all should respect the change and enjoy the upcoming Indian Premiere League Season 2 followed by the T20 World Cup 2009 with full enthusiasm as before.

Monday, April 13, 2009

A Soldier's Life


I recently watched the movie 'We Were Soldiers' which inspired me to write this article.

Right from the ancient period, foreign invaders and rulers were attracted towards the riches of the Indian civilization and constantly tried to invade Indian soil. This resulted into insecure borders and in order to counter these attackers, the rules of various provinces in India took hefty measures by deploying huge army with large number of soldiers. More over, there were feuds amongst the local rulers as well from time to time, and thus to cope with rivals, they needed to be prepared for a prospective war any time. Hundreds of wars were fought since then which resulted in the deaths of millions of soldiers who fought for the pride and honor of their country and its rulers. Talking of today, wars happen now as well, but fewer in frequency. But the causality in terms of lives and money is immense when compared to the past.

Skipping all that which is buried under the layers of time, today I just want to discuss about the present scenario of wars and soldiers who are involved in them. And by soldiers, I not only mean Indian soldiers deployed on the Kashmir border, but to all those soldiers who are fighting for their country around the globe. Now, just for a moment, imagine a war scene. Two soldiers from rival armies are fighting with each other. One even don't know the name of that person with whom one is fighting. In fact, there is a big possibility that one don't even know the exact reason why one is trying to kill the other one. Just because somebody sitting in the administration pointed him towards a certain section and stated that they are the enemies, and ordered them to shoot the person from that section. That administrator might have some political or financial benefits out of the war, but he tries to pretend to be concerned about the security and integrity of the country. So, thousands of soldiers of his army and the rival's were butchered to fulfill the whims and fancies of the administrator. Again, consider this, those two guys are not on the war front (they still don't know each other). They meet in some club or social gathering. Possibility is that, they might end up being friends of each other, sharing a drink or two. Human tendency facilitates them to interact with each other.

These were the two aspects which I wanted to highlight. But, on a more realistic note, what about these soldiers after the war is over? Many of them die and thousands are left disabled, making them useless for any physical activity. What about their family? Who will take care of them now? Governments announce some nominal pension for their families, which is in no way sufficient for their survival. The whole point is, wars are not the only alternative to settle a disagreement. In order to prevent the massacre, one should think of other alternatives. Political interests should not come in the way of the right of the citizens to live in a peaceful environment. And the soldiers are not the only ones who die. The innocent citizens from both sides also face the fallacy and their scars from the war never fade. Therefore, I appeal to all the governments, rulers, administrators who are currently into wars or facing a war-like situation or fueling them in any way, to think over the humanitarian aspect of living and stop the barbaric act of destroying the human civilization.

Saturday, April 11, 2009

Aakhiri Faisala (आखिरी फ़ैसला)

ये कहानी प्रेरित है एक सच्ची घटना से जो कुछ साल पहले कोलकाता में घटी थी। मुझे इसका पता अखबारों से लगा था और तब मैंने इस बारे में विचार किया कि ऐसा हुआ तो आखिर क्यों? कहानी के किरदार असल ज़िंदगी से लिए गए हैं और उनके साथ जो कुछ हुआ वो भी असलियत है, बस उसको प्रस्तुत करने के काम में मुझे अपनी कल्पना के मोती भी जोड़ने पड़े हैं।

हमारी कहानी के मुख्य पात्र एक सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी हैं, जो कि अपने कार्यकाल में अपनी ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के लिए प्रसिद्ध थे। उनके साफ़ सुथरे व्यक्तित्व का सब आदर करते थे। उनकी पत्नी एक सीधी साधी और पूजा पाठ करने वाली साधारण महिला थी। वे ज़्यादा पढ़ी लिखी नहीं थीं परंतु अपने श्रीमान के साथ हर सुख दुख में डट कर साथ खड़ी रहीं और अपने पति के हर फ़ैसले का सम्मान किया। वैसे उन दोनों को किसी भी तरह की कोई कमी नहीं थी, परंतु अगर कुछ नहीं था उनके पास तो कोई ऐसा जिसे अपनी औलाद कह सकें। बहुत सालों पहले उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी पर वो बेचारा कुछ महीनों में ही भगवान को प्यारा हो गया। आज अगर होता तो कोई २४-२५ वर्ष का होता। उसके जाने के बाद श्रीमति जी ने हर संभव प्रयास किया कि उन्हें ये सौभाग्य प्राप्त हो पर कोई खास परिणाम नहीं निकला। बहरहाल, दोनों ने अब तक किसी तरह एक दूसरे के सहारे जीवन यापन किया। पर कहीं न कहीं एक कसक दिल में बाकी रह ही गई, कि जीवन भर जो इतनी मेहनत की, वो किस काम की, जब कोई वारिस ही नहीं, कोई ऐसा ही नहीं जिसे अपना कह सकें, जिसे प्रेम से गले लगा सकें। कोई ऐसा है ही नहीं, जो राम जी के पास पहुँचने पर उनकी चिता को अग्नि भी दे सके।

सेवानिवृत जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप यह है कि ना चाहते हुए भी मन उन बातों की तरफ़ भटकता है जिनके बारे में सोचने से पीड़ा होती है। और स्थिति की विडंबना ये है कि जब हम कामकाज में व्यस्त होते हैं तो सोचते हैं कि कब इस सब से छुट्टी मिले तो कुछ आराम किया जाए। बस इसी विकट समस्या ने हमारे मुख्य पात्र को घेर रखा था। श्रीमति जी तो फ़िर भी ईश्वर के चरणों में समर्पित थीं तो उनका समय कट जाया करता था, परंतु श्रीमान क्या करें? कोई पुराना शौक भी नही जिससे दिल बहला लें। बस अब रह रह के यही ख्याल आता कि अब जियें तो किसके लिए। ऐसे ही एक अलसाई सुबह श्रीमान जी उठे, तो थोड़े विचलित थे। श्रीमति जी का ध्यान उस ओर गया पर उन्होंने उनसे इस बारे में कुछ भी नहीं पूछा। तीस साल साथ रहने के बाद आपको अपने साथी के स्वभाव का बखूबी अंदाज़ा लग जाता है। वो जानती थीं कि आज कल श्रीमान की मनोस्थिति कैसी चल रही है, इसीलिए उन्होंने उनको उनके हाल पर छो़ड़ना ही उचित समझा। परंतु शाम होते होते बात अपने आप ही साफ़ हो गई। श्रीमान जी उनके पास आए और बताया, "आज सुबह से ही मेरा मन बड़ा विचलित है। मुझे एक अजीब सी जकड़न महसूस हो रही है जो मुझे चैन नहीं लेने दे रही। भीतर कुछ ऐसा है जो मुझे मन ही मन कचोट रहा है। असल बात यह है कि अब मेरी जीने की इच्छा समाप्त हो गई है।" पूरी बात सुन श्रीमति जी परेशान हो उठीं। उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि वो श्रीमान जी को कैसे समझायें। खैर उन्होंने अपने पति से कहा, " देखिये, बीती बातों को भूल जाइए और अपने बाकी के जीवन को, जो है उसी में गुज़ारने की कोशिश कीजिए।" बात आयी गयी हो गई।

इस बीच श्रीमान जी का मन अब पूरी तरह उखड़ चुका था। उनके मन में तरह तरह के विचार पनपने लगे। उनके दांपत्य जीवन पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ा और वो अपनी पत्नी को, जिनसे उन्होंने इससे पहले कभी ऊँची आवाज़ में बात तक नहीं की थी, बात बात पर झिड़क देते। शायद उन्हें ये गलतफ़हमी हो गई थी कि कहीं न कहीं उनकी इस अवस्था का कारण उनकी पत्नी भी हैं। अब उन्हें ये कौन समझाये कि होनी को जो मंज़ूर था वही हुआ, इसमें बेचारी श्रीमति जी का क्या दोष? पर इतना सब होने के बाद भी बेचारी ने उफ़ तक नहीं की। शायद उन्होंने इसे अपनी नियति मान कर स्वीकार कर लिया था। दिन गुज़रते गए और हालात बद से बदतर होते रहे।

एक शाम श्रीमान जी अपनी पत्नी से बोले, "देखो भाग्यवान, आज हावड़ा ब्रिज घूमने चलते हैं। सैर की सैर हो जाएगी और मन भी बहल जाएगा।" श्रीमति जी अचानक आए इस परिवर्तन से बहुत प्रसन्न हुयीं। उन्हें लगा कि शायद अब श्रीमान जी पहले की तरह ही सामान्य हो रहे हैं और उन्होंने अपने कष्टों से समझौता कर लिया है। वे तुरंत राज़ी हो गयीं और जल्दी से तैयार हो कर चल पड़ीं। परंतु उन्हें अपने पति के इरादों का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था। इस घूमने ले जाने के पीछे एक बड़ा राज़ छिपा था। हावड़ा ब्रिज पहुँचने पर श्रीमान जी ने अपने इरादे ज़ाहिर किए। वे बोले, " मैं आज यहाँ अपना जीवन समाप्त करने आया हूँ। मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि अब मेरे जीने का कोई औचित्य नहीं बनता। मैं जिन भी कामों के लिए इस दुनिया में आया था वो पूरे हो चुके हैं और अब मैं ये संसार त्यागना चाहता हूँ। मैं ये भी चाहता हूँ कि जैसे तुमने अब तक किए गए मेरे सारे फ़ैसलों में मेरा साथ दिया है, इस आखिरी फ़ैसले में भी मेरा साथ दो। मैं तुमसे अभी भी उतना ही प्रेम करता हूँ जितना कि पहले करता था। मैंने पिछले कुछ समय में नासमझी में कुछ गलत कहा हो या किया हो तो मुझे माफ़ कर दो।" ये सब सुन कर श्रीमति जी सकते में आ गयीं। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि श्रीमान जी ऐसा कदम उठाने की भी सोच सकते हैं। उन्होंने रोते हुए कहा, "प्रिय, आप ऐसी बातें न कीजिये। मेरा आपके सिवा और कोई नहीं है। क्या आपने ये भी नहीं सोचा कि आपके बाद मेरा क्या होगा? मैं आपके बिना एक पल नहीं रह सकती। मैं आपको ये कदम उठाते नहीं देख सकती।" इस पर श्रीमान जी बोले, " मेरे पास और कोई रास्ता नहीं हैं। मैं अब एक पल नही रह सकता। मुझे मेरे फ़ैसले पर अमल कर लेने दो और तुम घर वापस लौट जाओ।" फ़िर कुछ सोचने के बाद श्रीमति जी ने कहा, " ठीक है। अगर आप अपनी बात पर अडिग हैं तो मैं भी अचल हूँ। पूरा जीवन आपके साथ बिताने का वचन दिया था तो आपके साथ मरने को भी तैयार हूँ। वैसे भी आपके अलावा मेरा ना कोई ओर है ना छोर। मैं भी आपके साथ अपना जीवन समाप्त करना चाहती हूँ"। अब रोने की बारी श्रीमान जी की थी। उन्होंने भी कभी नहीं सोचा था कि श्रीमति जी ऐसा कुछ करने को तैयार हो जाएँगी। उन्होंने बहुत समझाया पर वो नहीं मानी। आखिरकार दोनों ने ही पुल से छलांग लगा दी।

कहानी यहीं खत्म हो जाती तो मुझे थोड़ा कम दुख होता। पर आगे की बात जान कर कलेजा मुँह को आ गया। नदी में कूदने पर श्रीमान जी का सामना जब सचमुच की मौत से हुआ तो उनको पता चला कि अपनी जान देना इतना आसान काम नहीं है। कहाँ तो वो इतने दिनों से प्राण त्यागने की बात सोच रहे थे और कहाँ अब उनके मन में किसी तरह से बचने का ख्याल आ गया। वे तैरना जानते थे, इसीलिये किसी तरह से किनारे तक आ गए। परंतु श्रीमति जी के शरीर को अगले दिन गोताखोरों की मदद से ही निकाला जा सका। नदी किनारे अपना सिर पकड़े श्रीमान जी बैठे हैं और सोच रहे हैं कि उन्होंने ये आखिरी फ़ैसला आखिर क्यों लिया? पहले वो तन्हा थे, अब... पहले से भी ज़्यादा...

Wednesday, April 8, 2009

Hothon Se Choo Lo Tum (होठों से छू लो तुम)

Jagjit Singh belongs to an elite class of singers whose work cannot be reviewed, rated or compared to anybody else's work. He is a maestro and has his own league. But if I somehow weight his entire work and was to pick one ghazal of all times, I will choose ’होठों से छू लो तुम’. It is my personal favorite. This ghazal was originally sung for the movie 'Prem Geet' released in 1981. The song was pictured on Raj Babbar, as he sings it in a party. After that, it became so popular that no live concert of Jagjit Singh is completed without the request for this one. Here is the lyrics which was originally given by Indeevar (1924-1999). Enjoy and be mesmerized by the magic of the words.

होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो।
होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो।
बन जाओ मीत मेरे, मेरी प्रीत अमर कर दो।
होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो।

ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन।
ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन।
जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन।
नई रीत चला कर तुम, ये रीत अमर कर दो।
नई रीत चला कर तुम, ये रीत अमर कर दो।

आकाश का सूनापन, मेरे तन्हा मन में।
आकाश का सूनापन, मेरे तन्हा मन में।
पायल छनकाती तुम, आ जाओ जीवन में।
साँसें देकर अपनी, संगीत अमर कर दो।
संगीत अमर कर दो, मेरा गीत अमर कर दो।

जग ने छीना मुझसे, मुझे जो भी लगा प्यारा।
जग ने छीना मुझसे, मुझे जो भी लगा प्यारा।
सब जीता किए मुझसे, मैं हर दम ही हारा।
तुम हार के दिल अपना, मेरी जीत अमर कर दो।
तुम हार के दिल अपना, मेरी जीत अमर कर दो।

होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो।
बन जाओ मीत मेरे, मेरी प्रीत अमर कर दो।

Wednesday, April 1, 2009

Mahasangram - 2009 (महासंग्राम - 2009)

एक समय था जब भारतीय राजनीति की पटकथा बहुत सरल, सुलझी और साफ़ हुआ करती थी। बड़े राष्ट्रीय दलों के नाम पर सिर्फ़ कांग्रेस का ही बोलबाला था और हर लोकसभा चुनाव में उन्हें 543 में से 300-350 सीटें मिलना एक आम बात थी। फ़िर 1977 में स्थिति कुछ हद तक बदली जब 1975 में इंदिरा सरकार द्वारा लगाया गए आपातकाल के बाद लोकसभा चुनावों में सभी छोटे दलों ने एकजुट होकर कांग्रेस के खिलाफ़ मोर्चा खोला। तभी भारतीय लोक दल (बाद में जनता पार्टी) का जन्म हुआ। उनके रूप में आपातकाल की त्रासदी झेल चुकी जनता को आशा की एक नई किरण दिखाई दी। उनका रोष आंदोलन में बदल हो गया और जनता ने कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फ़ेंका। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, उड़ीसा इत्यादि राज्यों में कांग्रेस एक सीट भी नहीं जीत पाई। यहाँ तक कि श्रीमती इंदिरा गांधी भी अपनी चिरपरिचित सीट रायबरेली से हार गयीं। उनके पुत्र और उस समय के कद्दावर नेता संजय गांधी भी अमेठी सीट से मुँह की खा गए। भारतीय लोक दल को बहुमत प्राप्त हुआ और उन्होंने सरकार बनाई। पर ये सरकार ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाई क्योंकि कुछ ही समय में भारतीय लोक दल के सदस्यों के आपसी मतभेद सतह पर आ गए। इसका ये नतीजा हुआ कि 1980 में फ़िर से चुनाव हुए और उसमें कांग्रेस की बड़ी जीत हुई। 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के चलते जो सहानुभूति की लहर उठी, उसकी वजह से कांग्रेस एक बार फ़िर धमाकेदार जीत के साथ वापस आई।

बस उस चुनाव के बाद आज तक कभी भी कोई बिना गठबंधन स्थाई सरकार नहीं बन पाई। 1989 से लेकर 2004 तक छह लोकसभा चुनाव हुए। हर बार कुछ नए समीकरण उभर के सामने आए। कोई भी दल बहुमत प्राप्त नहीं कर पाया और उसकी वजह से गठबंधन सरकार का दौर चल गया जो अब तक बदसतूर जारी है। इसका प्रमुख कारण क्षेत्रीय दलों की लोकसभा चुनावों में बढ़ी भागेदारी है। जब क्षेत्रीय दल अपने अपने राज्यों में सीटें जीतने लगे तो उसका दुष्परिणाम ये हुआ कि चुनाव बाद गठबंधन में सांसदों की खरीद-फ़रोख्त बहुत बढ़ गई। 1996 के बाद हुए चुनाव इसका प्रमाण हैं।

आज (2009) की स्थिति ये है कि बड़े राष्ट्रीय दल जैसे कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को छोटे क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव पूर्व हाथ मिलाना पड़ रहा है। उन्हें इन दलों के साथ विभिन्न राज्यों में सीटों का बंटवारा करना पड़ रहा है और साझा उम्मीदवार खड़ा करने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसमें कोई गलत बात नहीं है परंतु जब ये क्षेत्रीय दल अपने समर्थन के बदले आर्थिक लेनदेन और मंत्री पद की लालसा व्यक्त करते हैं तो ये गठबंधन एक गंदी राजनीति का रूप ले लेता है। और इस खरीद-फ़रोख्त और बंटवारे का मौकापरस्त नेता खूब लाभ उठाते हैं। उदहारण के तौर पर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान 1999 की भाजपा शासित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की सरकार में मंत्री थे। फ़िर 2004 के चुनावों के बाद वे कांग्रेस शासित संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार में भी मंत्री हैं। है ना कमाल? ऎन मौके पर पाला बदल कर दोनों हाथों में लड्डू लिए पिछले दस सालों से मौज कर रहे हैं। शायद इसी को कहते हैं दसों उंगलियाँ घी में और सिर कढ़ाई में।

अब सवाल उठता है कि इस समस्या का समाधान क्या है? किसी भी दल के चुनाव लड़ने के मौलिक अधिकार को तो छीना नहीं जा सकता। पर समझदारी से मतदान तो किया ही जा सकता है। आम जनता को चाहिये कि वो अपने बुद्धि-विवेक से मतदान करे और ऐसे उम्मीदवार को जिताए जो दल-बदल की राजनीति में विश्वास ना रखता हो। ऐसा करने से स्थिति में सुधार होगा और चुनाव बाद की खरीद-फ़रोख्त पर लगाम लग सकेगी। साथ ही देश को एक गंभीर और स्थिर सरकार मिलेगी जो देश की समस्याओं को सुलझाने में ज़्यादा सक्षम होगी। तो आने वाले लोकसभा चुनाव-2009 में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग समझदारी से आँख-कान और बुद्धि के पट खुले रख कर करें और देश एंव समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें।

जागो रे!!!!!