Saturday, August 9, 2008

Dastak (दस्तक)

गुज़रे वक्त ने जब दस्तक दी,
तारीख तब बदल चुकी थी ।
हम कहीं से शुरू हुए थे,
ना जाने कहाँ आके रुके हैं ?

बुलंद हौसलों की दरकार थी,
इसी कोशिश मे लगे रहे ।
हम कहीं से शुरू हुए थे,
ना जाने कहाँ आके रुके हैं ?

अब नज़र में है अपनी मन्ज़िल,
पर इल्म न है क्या-क्या खोया ।
हम कहीं से शुरू हुए थे,
ना जाने कहाँ आके रुके हैं ?

सब कुछ लुटाया जिसकी चाह में,
उसी ने कभी आवाज़ न दी ।
हम कहीं से शुरू हुए थे,
ना जाने कहाँ आके रुके हैं ?

-प्रत्यूष गर्ग Pratyush Garg
९-८-२००८ 09-08-2008

No comments: