Showing posts with label Lata Mangeshkar. Show all posts
Showing posts with label Lata Mangeshkar. Show all posts

Tuesday, September 23, 2008

Ajeeb Dastan Hai Ye (अजीब दास्ता है ये)

Singer: Lata Mangeshkar
Lyricist: Shailendra
Actor: Meena Kumari


अजीब दास्ता है ये,
कहा शुरू कहा खत्म ।
ये मन्ज़िले है कौन सी ?
ना वो समझ सके ना हम ।

ये रोशनी के साथ क्यो ?
धूआ उठा चिराग से ।
ये ख्वाब देखती हू मै,
कि जग पडी हू ख्वाब से ।

मुबारके तुम्हे कि तुम,
किसी के नूर हो गये ।
किसी के इतने पास हो,
कि सबसे दूर हो गये ।

किसी का प्यार ले के तुम,
नया जहान बसाओगे ।
ये शाम जब भी आयेगी,
तुम हमको याद आओगे ।

अजीब दास्ता है ये,
कहा शुरू कहा खत्म ।
ये मन्ज़िले है कौन सी ?
ना वो समझ सके ना हम ।