आज वो दिन आया है,
जिसका सभी को इंतज़ार था,
आज का दिन तुम्हारा दिन है,
आज तुम्हारा जन्मदिन है।
खुशियों से भरा ये लम्हा है,
चारों तरफ़ एक रौनक है,
मुबारक हो तुम्हें ये हसीन पल,
आज तुम्हारा जन्मदिन है।
आज तो जश्न की रात है,
तुम्हारे लिए कुछ खास है,
संजो के रखना ये पल,
आज तुम्हारा जन्मदिन है।
आज तो मस्ती में खोना है,
संग तुम्हारे झूमना है,
साल में सिर्फ़ एक बार है आता,
आज तुम्हारा जन्मदिन है।
सोचा तुम्हें क्या दूँ,
ऐसा मेरे पास क्या है,
ये कविता है तुम्हारा तोहफ़ा,
आज तुम्हारा जन्मदिन है।
-प्रत्यूष गर्ग
२२-०३-२०१०
No comments:
Post a Comment